news-details

अब लेकर नहीं घूमना पड़ेगा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जानें डिटेल...

भारत के महापंजीयक ने प्रारंभ की डिजिलॉकर में उपलोड की सुविधा

देश में डिजिटल क्रांति का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2022 से जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्रों को डिजिटली रूप से सुरक्षित रखने हेतु डिजीलॉकर में सुविधा प्रदान की गई है। इस संबंध में आज जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि वर्तमान में जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा के कुल 907 पंजीयन इकाईयों जिनमें ग्राम पंचायत,नगर पालिका/नगर पंचायत, व शासकीय अस्पताल शामिल हैं इनके द्वारा भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय, नई दिल्ली के केन्द्रीय वेबसाईट के माध्यम से जन्म-मृत्यु की घटनाओं का ऑनलाईन पंजीयन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध करा रहें हैं। 

अब इन प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप में डिजिलॉकर में सुरक्षित रखने हेतु सुविधा भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय, नई दिल्ली के द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके लिये http://www.digilocker.gov.in की वेबसाईट में मोबाईल नम्बर और आधार नम्बर से नया अकाउंट बनाये उसके बाद न्यू इन डिजिलॉकर में बर्थ एण्ड डेथ सर्टिफिकेशन ऑप्शन पर जाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर प्रमाण पत्र डाउनलोड करें और उसे डिजिलॉकर में सुरक्षित रख सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें