news-details

विधायक के अनुशंसा प्रयास से प्रथम अनुपूरक बजट वर्ष 2022-23 में नारायणपुर विधानसभा को मिली 76 करोड़ से अधिक की सौगात

नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के लगातार प्रयासों से फिर एक बार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र मे 76 करोड़ से अधिक का काम स्वीकृत हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नारायणपुर विधानसभा के प्रवास के दौरान विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की मांग किए थे। जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दिया था। उस काम को विधानसभा बजट में स्वीकृति देकर क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात दिया है साथ ही विधायक कश्यप के द्वारा देवगुड़ी और घोटूल का मांग भी किया गया था जिसे आज बजट में शामिल कर मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की संस्कृति को बचाने का कार्य किया है। 76 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत होने पर विधायक चंदन कश्यप ने पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।

बजट मे शामिल कार्य निम्न है -

1.जिला कोण्डागांव के ग्राम मर्दापाल मेडपाल मुख्य मार्ग से चगिर होते हुए ग्राम हंगवा तक मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित लं. 12.90 किमी. (अनुमानित लागत ₹1250.00 लाख ) कार्य

2.जिला कोण्डागांव के ग्राम हड़ली से कुधुर सड़क एवं पुल निर्माण सहित ( अनुमानित लागत ₹ 300.00 लाख) कार्य

3. जिला कोण्डागांव के ग्राम हडेली से कड़नार पक्की सड़क एवं पुलिया निर्माण (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) कार्य

4. जिला बस्तर के मुजला ढाबा एन. एच. 30 से देवड़ा तक सड़क निर्माण ( अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) कार्य

5. जिला नारायणपुर के ग्राम बड़गांव से धुरबेड़ा ताड़ोनार होते हुए नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 15.00 किमी. सड़क का निर्माण पुल पुलिया सहित ( अनुमानित लागत ₹ 2650.00 लाख) कार्य

6. जिला नारायणपुर के चांदागांव से सोनापल होते हुए पानीगांव तक सड़क निर्माण लं. 5. 00 किमी. पुल पुलिया सहित ( अनुमानित लागत ₹630.00 लाख) कार्य

7. जिला कोण्डागांव के मर्दापाल उप तहसील से छोटे कुरूषनार तक सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित लं. 2.30 किमी. ( अनुमानित लागत ₹230.00 लाख) कार्य

8. जिला कोण्डागांव के ग्राम कुधूर से तुमड़ीवाल मार्ग पर भंवरडीह नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण ( अनुमानित लागत ₹800.00 लाख) कार्य

9.नारायणपुर विधान सभा क्षेत्र में देवगुड़ी और घोटूल निर्माण हेतु (अनुमानित लागत ₹ 900.00 लाख) कार्य

10.जिला बस्तर के ग्राम करंदोला विकास खण्ड बस्तर में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह ( अनुमानित लागत रू. 300.00 लाख) का निर्माण कार्य।




अन्य सम्बंधित खबरें