news-details

आश्रम में दूषित भोजन खाने से 3 की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के कोटा में “अपना घर” आश्रम में खाना खाने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बीमार लोगों को कॉलेज अस्पताल में कराया गया है. हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं अधिकारियों को जांच के निर्देश भी दिए.

वहीं जिला कलेक्टर कोटा ने जानकारी देते हुए कहा कि, “अस्पताल में भर्ती कराने के, बाद 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 15 लोगों को भर्ती कराया गया है.” खाने की जांच हुई है ये लोग बोरवेल के पानी का इस्तेमाल करते हैं हमें प्राथमिक रूप से पानी को लेकर आशंका है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है. जांच कराई गई है, मेडिकल टीम को यहीं पर छोड़ा गया है.       


जानकारी हो कि राजस्थान कोटा के CMHO ने बताया कि हमने निरीक्षण किया है, फूड सैंपलिंग और वाटर सैंपलिंग का तुरंत आदेश दिया गया है. निरीक्षण के उपरांत पाया गया जिन लोगों ने सीधे वाटर सप्लाई का पानी पिया है उनकी तबियत बिगड़ी है और RO का पानी पीने वाले ठीक हैं. जांच की जा रही है.

मालूम हो कि जिला कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल टीम को अपना घर आश्रम में भी रखा गया है. जो वहां पर रहने वाले सभी व्यक्तियों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि फ़ूड पॉइजनिंग कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. साथ ही यहां पर बोरवेल के पानी का उपयोग हो रहा था उसकी भी जांच करवाई जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें