news-details

बसना : नकली सोना को असली बताकर 12 लाख 62 हजार की ठगी

बसना थाना अंतर्गत परसकोल चौक के पास नकली सोना को असली बताकर 12 लाख 62 हजार की ठगी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

रामकुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार छ0ग0 का निवासी है कि आज से करीब 02 माह पूर्व नंदू सारथी, मनीराम सारथी उससे लगातार संपर्क कर सस्ते में सोना दिलाने के नाम पर सौदा किये थे जो कि 01 किलो सोना 13 लाख रूपये में देने का झांसा देकर 30 मई 2022 को उसे बसना बुलाये थे जिनकें कहने पर परसकोल चौक में आम बगीचे के पास बुलाने पर वह और कमलेश जायसवाल आये थे तब वहां पर इन दोनो के अलावा गोपाल सारथी ग्राम पडकीपाली थाना बसना तथा अन्य 03, 04 लोग भी थे जो सोना के एक गोला को दिखाकर असली सोना है बताये और साथ में लेकर ग्राम खेमडा के एक सोनार के यहां सोना को चेक करवाये सोनार के द्वारा सोना को असली बताया गया ।

फिर सभी लोग वापस परसकोल मोड मे आमा बगीचा गये जहां उसने उक्त सोना को लेकर नगदी रकम 13 लाख रूपये (26 बंडल 500, 500 रूपये का नोट) गोपाल सारथी को दिया और सभी ने मिलकर नोटो को बारी बारी से गिना और उक्त सोना को उसे दिया और गोपाल और नंदू ने उक्त सोना को इलेक्ट्रानिक तराजू से तौल कर 01 किलो एक सोनानुमा वस्तु को दिया जिसे लेकर वह वापस अपने गांव गया जहां दो दिन बाद उक्त सोना को दो भागो मे काटकर चेक किये तो उक्त सोना नकली होना पाया गया। इसके बाद उसने नंदू सारथी को नकली सोना दिये हो थाने मे जाकर रिपोर्ट करूंगा बोला तब उसने अपने खाते एवं नगदी करके करीब 38 हजार रूपये वापस किया था तथा शेष रकम को सभी से वसूल करके वापस करूंगा बोला था लेकिन आज तक वापस नही किये है और उसे साथ धोखाधडी कर नकली सोना देकर 12 लाख 62 हजार रूपये का ठगी किये है । मामले की शिकायत पर अपराध धारा 420, 34 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें