news-details

बसना : वन विभाग के चौकीदारी के साथ मारपीट कर टंगिया से किया घायल

बसना थाना अंतर्गत ग्राम केशरीपुर जंगल में वन विभाग के चौकीदारी के साथ मारपीट कर टंगिया से किया घायल, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

प्रवीण सेठ ने पुलिस को बताया कि वह वन विभाग के प्राईवेट चौकीदारी का काम करता है । 31 जुलाई 2022 को वह एवं सुरेश भोई, हरिबोल भोई और मोहन पटेल ग्राम केशरीपुर कक्ष क्रं0 300 में चौकीदारी कर रहे थे । कि शाम करीब 07.00 बजे ग्राम सराईपाली निवासी विवेक चौहान पिता मोहित चौहान एवं उसका भाई बृजेश चौहान पिता मोहित चौहान द्वारा करील को तोडकर बोरी में भर रहे थे.

जिसे उसके द्वारा मना करने पर कि क्यो तोड रहा है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगा कहने पर आक्रोशित होकर तू कौन होता है मना करने वाला कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्के से मारपीट करने करने लगा जिससे वह जमीन गिर गया फिर वह वहां से जान बचाकर भागकर अपने साथी सुरेश भोई, हरिबोल भोई को बताया तो वे लोग भी उनको मना करने गये थे तो वे लोग टंगिया जैसे चीज से सुरेश भोई के सिर में मार दिया जिससे सुरेश भोई के सिर, चेहरा एवं घुटना में चोंट लगा है तथा उसके नाक, कमर में चोंट लगा है । फिर वन विभाग वाले 108 एम्बुलेंस में सुरेश भोई को बसना सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती किये हैं जिसे रायपुर रिफर कर दिये हैं । मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें