
बसना : क्यों मारने के लिए दौडा रहा है बोलने पर टंगिया से हमला
बसना थाना अंतर्गत बरबसपुर में क्यों मारने के लिए दौडा रहा है बोलने पर टंगिया से हमला, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
गुरूबारी सोना ने पुलिस को बताया कि बरबसपुर का रहने वाली है। रात्रि करीबन 08.00 बजे पडोसी युवराज तांडी अपने परिवार के लोगो के साथ विवाद कर रहा था उसी समय वह घर के बाहर गुडाखु घंसते हुए बैठी थी तभी युवराज तांडी अपने दीदी और जीजा को मारने के लिए दौडा रहा था जिसे वह क्या हो गया क्यों मारने के लिए दौडा रहा है बोली तो उसे भी गंदी गंदी गाली गलौच कर टंगिया के पिछे तरफ से सिर में एवं बायें जांघ में मारा जिससे दोनो जगह चोंट लगी है तथा जान से मारने की धमकी भी देर रहा था। घटना को उसका बडा बेटा बसंत सोना देखा है तथा आसपास वाले को बतायी है ।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।