news-details

तुमगाँव : मोटर सायकल सहित 55 हजार का सामान चोरी

तुमगाँव थाना अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी में मोटर सायकल सहित 55 हजार का सामान चोरी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

समय लाल साहू ने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है ग्राम समोदा हाई स्कूल के पास थाना आरंग जिला रायपुर में उसका वेदप्रकाश नाम से किराना का दुकान है कि 05 अगस्त 2022 के रात्रि 09.00 बजे वह दुकान के 03 दिन का बिक्री रकम नगदी जिसकी गिनती वह नहीं किया था एक प्लास्टिक की चुमडी में रखकर अपने मो0 सा0 हीरो होण्डा क्रं.CG 04 NR 3380 में लेकर अपने घर बेलटुकरी में आकर घर के पूजा कमरा में अपनी पत्नि कुमारी बाई साहू के कपडा रखने के बैग में कपडों के नीचे रखा था कमरे एवं बेग में ताला नहीं लगा था कि 06 अगस्त 2022 के रात्रि करीबन 03.30 बजे बेग मे रखे नगदी रकम को गिनती करने देखा तो बेग में रखे रूपये नहीं था। उसकी पत्नि कुमारी बाई को जगाकर पूछा तो वह भी कोई जानकारी नहीं होना बताई और लघु शंका के लिये आंगन तरफ गयी तो घर के मुख्य दरवाजा खुला था और दरवाजा के पास परछी में रखा उसका मो0सा0 किमती करीबन 40,000 रूपये भी नहीं है बताई।

तब उसे घर में चोरी होने की शंका होने पर घर में रखे और सामानों को चेक किया कुलर के उपर में रखे एक जीयो कंपनी का कीपैड मोबाईल नही था, तथा कमरे में अमन ज्वेलर्स के पर्स में रखा बच्चा का सोने का लाकेट , एक चांदी का बिछिया , एक चांदी का क्लीप किमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 55,000 रूपये एवं किराना दुकान का बिक्री रकम को घर से लगा बाडी के रास्ता से दीवाल फांदकर कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें