news-details

भीषण गर्मी के चलते आज से स्कूलों में नहीं होगी पढ़ाई, डीईओ ने दिए निर्देश

बिलासपुर:- जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला शिक्षाधिकारी ने सभी सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में क्लास लगाना बंद करने का आदेश जारी किया है। हालांकि उन्होंने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन, स्थानीय परीक्षा के मूल्यांकन व सरकारी स्कूलों में मध्याह्न योजना को इस व्यवस्था से प्रभावित नहीं करने की बात कही है।
जिले में इन दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान पिछले कई दिनों से 41 डिग्री से ज्यादा है। सुबह से ही तेज धूप खिल जा रही है और इस वजह से खासतौर पर बच्चों की सेहत पर असर पड़ने की संभावना है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षाधिकारी हेमंत उपाध्याय ने मंगलवार को सभी स्कूलों को एक सामान्य निर्देश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि चूंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में तत्काल अध्यापन कार्य स्थगित किया जाता है। आगामी शिक्षा सत्र पूर्व की तरह शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार शालाओं में अध्यापन कार्य संचालित होंगे। यानी 16 जून को स्कूल खोले जाएंगे।
बच्चों को सूचना देने आज खुलेंगे स्कूल
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य जेआर दास, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जसपाल सिंह, कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूंकी अबंस्थ ने कहा कि कलेक्टर द्वारा जारी सूचना शाम को मिली है। छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए बुधवार को स्कूल खुले रहेंगे। छात्रों को छुट्‌टी की सूचना बुधवार को दी जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें