news-details

जशपुर : बाक्साइड उत्खनन का किया जा रहा विरोध

जशपुर जिला सन्ना तहसील प्राकृतिक से भरा पाठ क्षेत्र में बक्साइड उत्खनन के लिए आगामी 22 सितंबर को होने वाली जनसुनवाई को लेकर भाजपा मंडल पंड्रापाठ के सरधापाठ के पकरी टोली में भाजपा मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर यादव के अध्यक्षता में पाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन के विरोध में आवश्यक बैठक रखा गया. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह महाराज पिछड़ा वर्ग जिला प्रभारी शंकर प्रसाद गुप्ता कृपा शंकर भगत सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे. 

वहीं बैठक में चर्चा कर जशपुर के पवित्र स्थल ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली में जशपुर वासियों के लिए पवित्र ग्राम है। यहीं वनवासी संस्कृति के रक्षक सन्त गहिरा गुरु की तपोस्थली सामने कैलाश नाथेशवर गुफा धाम मां खुड़िया रानी स्थित है। इसलिए यह स्थल केवल जशपुरवासियों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र नहीं है, बल्कि पूरे विश्व में धर्म और संस्कृति में आस्था रखने वालों की श्रद्धा, विश्वास और आस्था का केंद्र है और ऐसे पवित्र स्थल में बाक्साइट उत्खनन के लिए जनसुनवाई की तारीख के ऐलान के पीछे किसी छुपे हुए षड्यंत्र है वही बैठक में 4 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरी टोली में जन समर्थन कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया है वहीं अब आम ग्रामीण जन उपस्थित होकर जन आंदोलन महा धरना रैली करेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें