news-details

नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के ग्राम मांझीआमा में स्वच्छता पखवाड़ा रैली एवं उसके अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के नेतृत्व एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान के मार्गदर्शन में लैलूंगा ब्लाक के ग्राम मांझीआमा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर गांव में स्वच्छता पखवाड़ा की रैली निकाली गई। 

जो कि निबंध एवं रैली में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति युवाओं की सोच में परिवर्तन लाना है कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप सरपंच महोदय देव कुमार सिदार एवं स्वास्थ्य विभाग से लैब असिस्टेंट श्री देवलाल चौहान, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दौलत राम सिदार, विजयी युवा मंडल अध्यक्ष रीना चौहान, शिव शक्ति युवा मंडल अध्यक्ष भुनेश्वरी सिदार,सचिव धनेश्वरी सिदार नवदीप युवा मंडल अध्यक्ष जय नारायण सिदार,ताज यादव,शामिल रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हीरालाल पैंकरा,द्वितीय स्थान कु.पूर्णिमा सिदार तृतीय स्थान फूलकुमारी पैंकरा रहीं सभी विजेताओ को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के हाथों देकर सम्मानित किया गया एंव अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफलरूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान द्वारा की गई। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और अपने माता - पिता और गांव, राज्य, देश का नाम सर से ऊंचा करें ताकि हमारा आने वाला भविष्य सही दिशा में जाके कुछ हासिल कर सकें, एवं युवा मंडल भूमिका बताते हुए रमेश चौहान ने कहा कि हम संगठन के बिना कुछ भी नहीं कर सकते चाहे वो कुछ भी काम हो बिना संगठन के कोई सा काम मुश्किल है। इसलिए सभी संगठन में रहिए और यूं ही आगे बढ़ते रहिए और अपने देश का नाम रौशन किजिए यही कहकर रमेश चौहान ने कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा की कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों में काफी उमंग उत्साह नजर आया,कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया।




अन्य सम्बंधित खबरें