news-details

इंसानियत की मिसाल - ट्रेन से गिरे बालक की चरवाहे ने बचाई जान

बिलासपुर:- गौरेला में एक चरवाहे ने मानवता की मिसाल पेश की है। चरवाहे ने ट्रेन से गिरकर घायल बच्ची को देखकर फौरन एंबुलेंस को फोन किया और फिर अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया। चरवाहे के इस काम के लिए थाना प्रभारी ने उसे एक हजार रुपये का इनाम दिया।


गरैला के खोडरी गांव में चरवाहा नेटवर बैगा रोज की तरह रेलवे लाइन के किनारे जंगल में गायों को चरा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि, सात साल की बच्ची ट्रेन से अचानक नीचे गिर गई। नटवर की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी वो पहले तो बच्ची के पास गया। बच्ची के पास जाने के बाद चरवाहे ने फौरन 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने तक चरवाहा बच्ची के पास ही मौजूद रहा। एबुंलेंस के मौके पर पहुंचने के बाद चरवाहा नटवर बैगा उसे एंबुलेंस में लेकर खुद अस्पातल पहुंचा। अस्पताल में इलाज कराने के बाद चरवाहा बच्ची को लेकर गरैला थाना पहुंचा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गरैला पुलिस फौरन बच्ची के माता पिता की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही मानवता की मिसाल पेश करने वाले चरवाहे नटवर बैगा की तारीफ करते हुए, थाना प्रभारी विलियम टोप्पों ने उसे एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें