news-details

पिथौरा : शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों ने शिक्षकों का किया सम्मान

शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला के सँयुक्त तत्वाधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई । इस दौरान कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहितराम पटेल,मुकेशकुमार सिन्हा एवं प्राथमिक शाला की शिक्षिकाएं किरण ठाकुर,ज्योति शुक्ला,रेखा कैवर्त,रोहिणी सिन्हा तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को प्रधानपाठक छबिराम पटेल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। इसलिए उनका स्थान समाज में सर्वोपरि होता है।शिक्षक मुकेशकुमार सिन्हा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उसकी जयंती को पूरे राष्ट्र में शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शिक्षक मोहितराम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की बदौलत ही समाज-देश को शिक्षा व ज्ञान मिलता है। इसलिए वे सदा वंदनीय होते हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।




अन्य सम्बंधित खबरें