news-details

बागबाहरा : घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घरेलु सामान चोरी

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम सोनापुट्टी में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घरेलु सामान चोरी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
देवन्तीान साहू पुलिस को बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करती है। गांव में करीब 10 वर्षो से अपने घर में अकेली रहती है। उसके घर के सामने परमिला यादव रहती है, वह उसके यहां आना -जाना करती है। उसका खपरा का मकान होने से पानी टपकता है इस कारण उसके घर में एक हरा रंग के चुमडी में करीब 30 किलोग्राम एवं एक सफेद रंग के चुमडी में करीब 20 किलोग्राम चांवल रखी थी। 02 सितंबर 2022 को वह अपनी छोटी बहन कमला के घर ग्राम कोल्दा (उडिसा) गयी थी। 07 सितंबर 2022 के प्रात: 05:00 बजे उसे पडोस के परमिला यादव फोन कर तुम्हारे घर के दरवाजे के ताला को आज रात्रि में तोड कर घर में रखें सामान को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है बतायी। सूचना पाकर वह तत्काल घर आयी, देखी की उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पडा था तथा घर में रखें सामान अस्त व्यस्त पडा था लकडी के पेटी का भी ताला टूटा पडा था वह पडोस के परमिला यादव, सरपंच हवेल सिंह ठाकुर, ग्राम कोटवार पुरनलाल नेताम एवं अन्य लोगों को बुला कर बतायी तथा उनके साथ घर में रखें सामान को चेक किये

जहां उक्त 50 किलोग्राम चांवल, एक नग इण्डेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर, एक नग गैस चुल्हा तथा लकडी के पेटी के ताला को तोड कर उसमें रखें एक 10 ग्राम चांदी का सिक्का एवं 200 रूपये के अन्य सिक्के तथा दो नग नयी टेरीकॉट साडियां नही थी। जिसे 06 सितंबर 2022 के रात्रि करीब 08:00 से 07 सितंबर 2022 के प्रात: करीब 05:00 के मध्य में कोई अज्ञात चोर उसके घर के सामने के दरवाजे के ताला को तोड कर अन्दर प्रवेश कर घर में रखें सामान 50 किलोग्राम चांवल, एक नग इण्डेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर कीमती करीब 1500 रूपये, एक नग गैस चुल्हा कीमती करीब 1000 रूपये तथा लकडी के पेटी के ताला को तोड कर उसमें रखें एक 10 ग्राम चांदी का सिक्का कीमती करीब 600 रूपये एवं 200 रूपये का अन्य सिक्के तथा दो नग नयी टेरीकॉट साडियां किमती करीब 500 रूपये। जुमला कीमती 3800 रूपये को चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें