news-details

पिथौरा : कथा सुनने गयी 2 महिलाओं के गले से सोने के चैन पार

पिथौरा क्षेत्र के ग्राम कौहाकुड़ा में 15 सितम्बर को शाम 06.30PM बजे को कथा सुनने गयी दो महिलाओ के गले से सोने की चेन चोरी करने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आशा श्रीवास पुलिस को बतायी कि वह लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुंद की रहने वाली है.15 सितम्बर को ग्राम कौहाकुडा में भागवत कथा सुनने गये थे वह गले में सोने की मंगलसूत्र पहनी थी शाम लगभग 06.30PM बजे भागवत समापन प्रसाद वितरण के समय कोई अज्ञात चोर गले से सोने का मंगल सूत्र कीमती लगभग 55000 रूपये चोरी कर ले गया है.

इसी तरह हुलसी बाई पटेल पुलिस को बतायी कि ग्राम मामाभांचा थाना खल्लारी जिला महासमुंद की रहने वाली है. 15 सितम्बर को उसकी छोटी बहन श्रीमती पार्वती पटेल ग्राम कौहाकुड़ा के यहां भागवत कथा सुनने आई थी गला में सोने की माला (आमाकली ) पहनी थी भागवत समापन के पश्चात प्रसाद वितरण के समय लगभग 06.30 PMबजे उसके गले की सोने की माला कीमती लगभग 95000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
दोनों मामलो में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया




अन्य सम्बंधित खबरें