news-details

तेन्दूकोना : उधारी पैसा को लेकर मारपीट, 2 पर जुर्म दर्ज

तेन्दूकोना थाना अंतर्गत ग्राम सुईनारा में आरोपीयान द्वारा प्रार्थी को हमारा 20000 रू. लग रहे हो हमारा पैसा वापस चाहिए कहकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है.
श्यामलाल यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सुईनारा चौकी बुन्देली थाना तेन्दूकोना का रहने वाला हूं रोजी मजदूरी का काम करता है आज से 09-10 माह पूर्व अपनी बेटी चुनेश्वरी यादव की शादी के लिये अपने जान पहचान के खेमचंद साहू ग्राम जामगांव थाना बागबाहरा से एक लाख रूपये उधारी लिया था एक लाख रूपये में से 80,000/- (अस्सी हजार रूपये) वापस कर चुका है । 20,000/- रूपये खेमचंद साहू को देना बाकी है.

27 सितम्बर 2022 को रात्रि करीबन 08/00 बजे खेमचंद साहू अपने साथी सोमनाथ के साथ उसके घर आये 20,000/- रूपये बचत राशि को वापस मांगने लगा तब वह बोला कि उसके पास पैसा नहीं है कुछ दिनों के बाद वह बीस हजार रूपये को वापस दे दूंगा कहकर बोलने पर खेमचंद साहू नाराज होकर अपने साथी सोमनाथ के साथ उसे गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिये मारपीट एवं गाली गलौच के आवाज को सुनकर उसके पडोसी मूलचंद पाडे उसके पास आया और बीच बचाव करने लगा तब खेमचंद साहू द्वारा आवेश में आकर हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे दाहिने गाल में चोट आया है घटना को उसके पुत्र संत कुमार यादव एवं बहु भोजबाई एवं पडोसी उमा बाई पाडे देखे एवं छुडाये हैं. विवरण से धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें