news-details

कौन बनेगा करोड़पत्ति में रायगढ़ की शीला तांडी 3 अक्टूबर को खेलेगी

रायगढ की एक महिला कंटेस्टेंट देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच गयी हैं पिछले दिनो रायगढ़ में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी शीला तांडी को मुम्बई बुलाया गया था जहां वे खेल में भाग लेने के लिये अपनी पारी का इंतजार कर रही हैं पहले भी 2013 में उनका चयन हाटसीट के लिये हो चुका हैं लेकिन दुर्भाग्य से वे तीन में से सिर्फ दो सवालों का जवाब दे पायी थी इस बार वे व्यापक तैयारी के साथ मुम्बई पहुची हैं। ओर हाट स्पाट पर वे वेटिंग कंटेस्टेंट के रुप में खेल के दौरान मौजूद हैं।

यहां से वे दस लोगों के साथ फास्ट एंड फिगर फस्ट खेलने के लिये कंम्प्यूटर सीट तक पहुंचेगी और अभिताभ बच्चन व्दारा पूछे गये तीन सवालो का जवाब कम समय में दिया तो वे हाटसीट पर सदी के महानायक के सामने अदभूत खेल कौन बनेगा करोड़पति खेलेगी शीला चक्रधर नगर में चिरंजीव दास कॉलोनी की रहने वाली हैं और पिछले 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिये तैयारी कर रही थी अब यदि किस्मत ने साथ दिया तो उनका सपना पूरा हो सकता हैं 4 महीने पहले मई में केबीसी टेस्ट चालू हुआ तो शीला ने रजिस्ट्रेशन के लिये एक माह तक पूछे गये सभी सवालो का जवाब दिया तब जाकर रजिस्ट्रेशन हुआ इसके बाद उसे ऑनलाइन क्वेश्चन का केबीसी सेलिंक आया और पैसे की डिमांड नहीं हुई तो शीला को विश्वास हुआ कि यह कोई फॉड नहीं है इसके बाद उससे 25 मई को तीन सवाल पूछे गए, जिसका सही जवाब देने पर 16 सितंबर को केबीसी से कॉल आया जिसमें ग्राउंड ऑडिशन में सलेक्शन की सूचना दी गयी और 18 सितंबर की सुबह 9 बजे तक मुंबई के नाहर इंटरनेशनल स्कूल पहुंचने कहां गया शीला 17 सितंबर को फ्लाईट से रात तक मुंबई पहुंची तो दूसरे दिन उसका 3 राउंड टेस्ट लिया गया जिसको क्लियर करने के बाद केबीसी प्रोग्राम के हॉटस्पॉट तक वह पहुंच गयी जो फास्ट फिंगर फस्ट खेलने वालों के पीछे वेटिंग सीट होती हैं केबीसी ने शीला को एक वीडियो क्लिप बनाकर भेजने के लिए भी कहा है संभवतरू सोमवार 3 अक्टूबर को वो सोनी टी वी पर कौन बनेगा करोड़पति में नजर आयेगी।

47 जानवरों के साथ रहती हैं शीला

शीला 1 बीएचके के छोटे से मकान में 47 जानवरों के साथ रहती हैं शादी के बाद ससुराली प्रताड़ना से पीड़ित उनके एकाकी जीवन के ये ही साथी हैं जिनके साथ वह अपने गम व खुशियां साक्षा करती हैं इनमें 35 बिल्लियां, 10 कुत्ते और 2 कछुए शामिल हैं जिनका वह पूरा ख्याल रखती हैं। उसकी आधे से भी ज्यादा तनख्वाह इनके खाने पर ही खर्च हो जाती हैं शीला ने मृत्यु उपरांत अपना शरीर मानव सेवा के लियें मेडिकल कॉलेज को दान करने की घोषणा की हैं एक समय था जब ससुराल की प्रताडना से तंग आकर वे खुदकुशी करने वाली थी लेकिन किसी तरह अपने आप को सम्हाला और जीवन में संघर्ष के लिये खुद को तैयार किया और मजबूत बनाया अब वह इन साथियों के साथ खुश हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें