news-details

दिवाली में इन 5 चीजों के बगैर अधूरी मानी जाती है गणेश-लक्ष्मी की पूजा

हिंदू धर्म से जुड़े लोगों को कार्तिक मास की अमावस्या पर पड़ने वाले दीपावली महापर्व का पूरे साल इंतजार रहता है. मान्यता है कि दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी इस दिन विशेष रूप से पृथ्वी पर भ्रमण के लिए निकलती हैं और जो कोई इस दिन उनका विधि-विधान से स्वागत और पूजन करताा है, उस पर वह अपनी पूरी कृपा बरसाती हैं.

 यही कारण है कि दिवाली के दिन हर आदमी अपने घर में शुभ समय में विधि-विधान से गणेश-लक्ष्मी की विशेष पूजा करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि शुभ और लाभ के देवता गणपति और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा में किन चीजों का शामिल करना बेहद जरूरी होता है, यदि नहीं तो आइए दिवाली की पूजा से जुड़ी 5 जरूरी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

दीपक
हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ बगैर दीये के अधूरा माना जाता है. कार्तिक मास की अमावस्या में जब चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा होता है तो धन की देवी मां लक्ष्मी को अपने घर में बुलाने और उनका स्वागत करने के लिए न सिर्फ पूजा घर में बल्कि पूरे घर में दीया जलाया जाता है. ध्यान रहे कि दीपावली के दिन पूजा और घर के अंधेरे को दूर करने के लिए मिट्टी का दीया ही जलाएं.

श्रीफल
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य में श्रीफल या फिर कहें नारियल का प्रयोग जरूर होता है. धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा में नारियल का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि यह माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. ऐसे में दिवाली की रात में पूजा के दौरान आप नारियल और इससे बनी मिठाई अवश्य चढ़ाएं.

कमल का फूल
हिंदू धर्म में कमल का फूल कई देवी-देवताओं ने धारण कर रखा है. माता लक्ष्मी तो कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प बहुत ज्यादा प्रिय है, ऐसे में दिवाली की रात धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा में कमल का फूल विशेष रूप से चढ़ाएं.

कौड़ी
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी विशेष रूप से चढ़ाई जाती है. सनातन परंपरा में पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में दिवाली की रात पूजा में पीली कौड़ी चढ़ाएं और अगले दिन उसे अपने धन स्थान पर विशेष रूप से रखें. 

मान्यता है कि जिस व्यक्ति के पास दिवाली की रात मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर पूजित पीली कौड़ी होती है, उसे पूरे साल धन की कमी नहीं होती है. पीली कौड़ी के साथ गोमती चक्र आदि भी चढ़ाया जाता है.

इन चीजों का लगाएं भोग
धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए दिवाली की पूजा में बताशा, मखाना, मखाने से बनी खीर, सिंघाड़ा, मौसमी फल और उसके साथ पान अवश्य चढ़ाएं.





अन्य सम्बंधित खबरें