news-details

माता लक्ष्मी कि फोटो वाली फटाखा ना फोड़े - योगेश

सभी लोगों को दिवाली कि बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐ। दीवाली हमारे हिन्दू धर्म का महान पर्वो मे से एक है इसी भगवान श्रीराम रावण का वध करके अपने चौदह वर्ष वनवास समाप्त करके अयोध्या नगरी वापस आए थे जिसके उपलक्ष्य पर पूरे अयोध्या को दीप से सजाया गया था एवं हर्सोल्लास से भगवान श्रीराम जी का स्वागत किया गया , नृत्य एवं गायन किया तब से लेकर आज तक कार्तिक माह के अमावस्या को पूरे भारत वर्ष मे इसी दिये जलाये जाते है पटाखे फोड़े जाते, मिठाई बाटे जाते है और अपना बैर भाव भूलकर सब मिलजुल कर मनाते है। साथियो दीवाली को हर्सोल्लास के मनाये एवं आपसे निवेदन है कि लक्ष्मी माता कि बनी फोटो वाली फटाखे ना फोड़े क्योंकि माता लक्ष्मी हम सबकि आराध्य देवी है और उन्हीं का फोटो वाली फटाखे फोड़ते और उस फटाखे या कागज का जहां तहा फेख देते है या कइयों के पैर के नीचे आ जाते है या नालियों मे गिराए जाते है जिसमें माता लक्ष्मी जी का अपमान होता है। इसिलिए आप सबसे निवेदन है कि माता लक्ष्मी की फोटो वाली फटाखे ना खरीदे और ना हि फोड़े।  अंत मे आप सबको योगेश कुमार बढाई कि और से दीवाली कि बहुत बहुत बधाई हो।
 
   योगेश कुमार बढाई
         मोहगांव




अन्य सम्बंधित खबरें