news-details

भूपेश बघेल क्यों डालना चाहते है राहुल की जान खतरे में : विक्रान्त तिवारी

बिलासपुर:- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बिलासपुर प्रवास एवं बिलासपुर की सभा को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) ने सवालिया निशान खड़ा किया है। जनता कांग्रेस के प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को कार्यकर्ताओ के हिसाब से तो त्रिवेणी भवन करना चाइए, न कि मैदानों की खोज करनी चाइए। उन्होंने कहा कि बहतराई स्टेडियम ही क्यों? क्यों कांग्रेसी नेतृत्व अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान खतरे में डालना चाहता है? क्यों भूपेश बघेल राहुल गांधी जी की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे ? विक्रांत तिवारी ने कहा कि अगर बहतराई स्टेडियम पूर्णता सुरक्षित और सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम योग्य है तो जिला प्रशासन को उस स्टेडियम कांग्रेसियों को दे देना चाहिए लेकिन जिस प्रकार जिला के मुखिया जिलाधीश ने निरीक्षण के बाद बहतराई मैदान को सुरक्षा कारणों से योग्य नहीं पाया तो वहां किसी भी पार्टी के या किसी भी प्रमुख व्यक्ति का कार्यक्रम करवाना उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

विक्रान्त तिवारी ने कहा कि चिंता का विषय है कि जिला प्रशासन राष्ट्रीय नेता की सुरक्षा को लेकर सजग है लेकिन आज का कांग्रेसी नेतृत्व अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहा है। पूरे बिलासपुर की जनता जानती है कि अभी तक उस मैदान का उद्घाटन नहीं हुआ है, फिर भी सिर्फ उसी मैदान की मांग की गई। कांग्रेस को ओछी राजनीति बंद करना चाहिए।




अन्य सम्बंधित खबरें