news-details

लैंगिक समानता रखने पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 04 दिसम्बर तक आयोजित

जांजगीर-चाम्पा 25 नवम्बर 2022 : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गाईडलाईन के तहत कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 04 दिसम्बर 2022 तक किया जा रहा है। अपर कलेक्टर एस.पी बैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी ने आज जिला कार्यालय से पखवाड़ा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


पुरूष नसबंदी पखवाड़ा प्रचार वाहन को हरी झण्डी 25 नवम्बर बम्हनीडीह व जांजगीर शहरी क्षेत्र, 26 नवम्बर को ब्लॉक सक्ती व डभरा, 27 नवम्बर को ब्लॉक मालखरौदा व जैजैपुर, 28 नवम्बर को ब्लॉक बलौदा व नवागढ़ और 29 नवम्बर को ब्लॉक पामगढ़, अकलतरा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता किया जाएगा।






अन्य सम्बंधित खबरें