news-details

तेन्दूकोना : जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट काउंटर मामला दर्ज

तेन्दूकोना थाना अंतर्गत ग्राम खेडीगांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट काउंटर मामला दर्ज किया गया है.
अनूपराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लिलेसर में निवास करता है. वर्तमान में वह अपने परिवार जनों के साथ ग्राम खेडीगांव में निवास करता है कि 17 दिसम्बर 2022 को सायं लगभग 19/30 बजे वह अपने घर के सामने कोठा में बंधे बैल को पैरा देकर वापस घर जा रहा था कि घर के सामने आम गली में मोहन नायक उम्र लगभग 48 वर्ष साकिन ग्राम खेडीगांव उसे देखकर पुरानी जमीन संबंधी विवाद पर से जबरदस्ती मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सीसी रोड के उखाडे हुए कांक्रीट पत्थर से प्रार्थी के सिर में मार दिया. जिससे उसके बायें मस्तक, बायें सिर में चोट आकर खून निकला है. घटना को उसके बडे भाई गुल्लू नायक एवं मंझला लडका किशन नायक देख सुनकर बीच बचाव किये है. आरोपी मोहन नायक के विरूध्द अपराध धारा 294, 323, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाता है।

जबकि दूसरे पक्ष के मोहन नायक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खेड़ीगांव में रहता है, राज मिस्त्री का काम करता है, कि 17 दिसम्बर 2022 को रात्रि करीबन 07/30 बजे वह अपने गांव के रोड़ किनारे चौक के पास बैठा था। साथ में गांव के दो तीन लोग बैठकर लूडो खेल रहे थे. जिसे वह बैठकर देख रहा था. कुछ देर में सभी लोग उठकर अपने-अपने घर चले गये। वह भी अपने घर जा रहा था कि जैसे ही प्रार्थी अपने घर के पास गली में पहुंचा था कि उसी समय अनूपराम नायक एवं उनके दोनों लड़के किसन एवं अन्ना अपने घर पास खड़े थे। मोहन नायक को देखकर अनूप का छोटा लड़का अन्ना उसे देखकर अपने पिता अनूप को बोला था. मोहन जा रहा है बोला इतने में अनूप नायक उसे पकड़ लिया और तीनों बाप बेटा उसे मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर उसे जमीन में पटक दिया और तीनों हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट करने लगा। प्रार्थी के चिल्लाने पर पड़ोस के भुपेन्द्र गिरी एवं हरीनायक बाहर निकल कर बीच बचाव कर झगड़ा को छुड़ाये है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर 294,323,506,34 भादवि कायम विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें