news-details

BREAKING : इस विभाग के विवादित EE हुए निलंबित...जाने क्या है मामला

बिलासपुर / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा को विभाग ने एक मामले में निलंबित कर दिया है .

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा को जल जिला मिशन के अंतर्गत बिलासपुर एवं जांजगीर चांपा में निविदाओं में की गई अनियमितता के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अवर सचिव रविंद्र कुमार मेढेकर के आदेश क्रमांक एफ--4--1/2023/34-1 दिनांक 6/1/2023 को निलंबित कर दिया गया उन्हें प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर के कार्यालय में अटैच किया गया है.


यहां यह बताना लाजमी होगा कि कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा है इसके पूर्व जब वे जगदलपुर में पदस्थ रहे वही एक मामले में उन्हें निलंबित किया गया था कोरबा में पदस्थापना के दौरान उनके निवास स्थान एवं उनके पैतृक गांव में वर्ष 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ा था

जिसमें करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति एंटी करप्शन ब्यूरो ने बरामद की थी उस प्रकरण में भी उन्हें निलंबित किया गया एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है वर्तमान में मामला कोरबा के भ्रष्टाचार विशेष न्यायालय में चल रहा है






अन्य सम्बंधित खबरें