news-details

सांकरा : शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारियों द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा परेशान

शिक्षक नरेंद्र बोरे के ऊपर लगा रहे झूठा आरोप ।ग्रामीणों में आक्रोश

अतिक्रमण हटाने ग्राम सभा मे हुवा प्रस्ताव पारित

लोहराकोट (सांकरा) : ग्राम पंचायत भोकलूडीह ,विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम लोहराकोट में आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को विशेष आमसभा बैठक रखी गयी ,जिसमे गांव के वर्तमान हालात पर रोष ब्यक्त कर ग्रामीणों ने बताया कि बेखौफ होकर ग्राम के एंव बाहरी ब्यक्तियों के द्वारा शासकीय भूमि(खसरा नम्बर 185 ,रकबा 3.11हे) में अवैधानिक तरीके से मकान निर्माण एंव अतिक्रमण किये जाने का कार्य जारी है।

उक्त खसरा नम्बर की भूमि मेंग्राम पंचायत एंव ग्रामसभा के प्रस्ताव के अनुरूप धान उपार्जन केंद्र संचालित है।तथा हल्का पटवारी ,राजस्व निरीक्षक,कोटवार ,ग्रामीण जनों की उपस्थिति में सीमा चिन्ह बताया जाकर पंचनामा तैयार किया गया है तथा धान उपार्जन केंद्र एंव शासकीय कार्य के लिए सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञात हो कि पूर्व मेंभी उक्त शासकीय भूमि में शासन के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही हो चुकी है ,बावजूद अघन मोती पति मनीराम महिलाने ,जाति सतनामी ,निवासी लोहराकोट,शोभाराम खुटे पिता फिरनलाल ,सीतादेवी पति बालकराम कुर्रे जाति सतनामी निवासी दर्री कोरबा ,मायालाल ,सेवकराम वगै निवासी धनगांव जांजगीर के द्वारा ग्राम के शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण व कब्जा कर मनमानी एंव दबंगई कर रहे हैं।

उक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नियमानुसार ग्राम सभा प्रस्ताव पारित करते हुए सम्बन्धितों को नोटिस भी दी जा चुकी है ,फिर भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं बल्कि गांव के शिक्षक नरेंद्र बोरे एंव अन्य ग्रामीणों के ऊपर झूठे शिकायत ,एंव अनर्गल वीडियो जारी कर सोशल मीडिया में ,बयानबाजी कर गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है,जिसके कारण गांव में अशांति का माहौल निर्मित है।आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर ग्रामीणों ने शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

शासकीय जमीन के लेनदेन एंव अवैध रूप से काबिज लोगो को संरक्षण देने में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद होते जा रहे हैं। ग्रामीण जन उपसरपंच बालमोती पटेल,पंचगण क्रमश: सुरेश डड़सेना, पुरुषोत्तम पटेल, हीराबाई खुटे, निर्भयसिंह बरीहा, राजेन्द्र सिन्हा, जेलसिंग बरीहा, बीरेंद्र पटेल, बंशीधर राणा, द्वारिका पटेल, लोकनाथ खुटे, महेंद्र राणा, योगेश टण्डन, लोकेश रात्रे, दीनबन्धु राणा, घनश्याम निषाद, सदानन्द मिरी, भागीरथी मिरी, तुलाराम बरीहा, गयाप्रसाद रतनाकर, लकेश्वर कुर्रे, रामरतन पटेल, उद्धव मेहर, रोहित पटेल, गिरधारी बोरे, कृपाराम सहित महिला पंच सहित अधिकांश संख्या में उपस्थित थे. महिला समूह के सदस्यों,युवा समिति व वरिष्ठ जनों सहित उपस्थित जनों ने एक स्वर में शासन प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।




अन्य सम्बंधित खबरें