news-details

बागबाहरा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क पर खड़ी करने वाले ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही, अपराध दर्ज.

जिले में पुलिस द्वारा इस समय सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा, जिसमे आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

वहीं बागबाहरा पुलिस ने  14 जनवरी को यातायात नियमों का उलंघन कर लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले चार ट्रक चालकों पर धारा 283 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

उक्त वाहन चालक AFCI  के आगे NH-353 मेन रोड़ पर अपनी ट्रक को खड़ा कर कहीं चले गए थे, जिससे आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानी तथा आवागमन अवरूद्ध हो गया था. वाहन चालक द्वारा इस प्रकार मेन रोड पर वाहन खड़ा करने से मानव जीवन संकटात्पन्न हो गया था. सड़को पर इस तरह के वाहन खड़े करने से अक्सर दुर्घटना और दुर्घटना से मौत तक हो जाती है. बावजूद इसके ट्रक चालक खतरनाक ठंग से सड़कों पर ही ट्रक खड़ी कर देते हैं.

पुलिस ने 14 जनवरी को ट्रक क्र. CG 10 R 8100 का चालक जाफर अली, ट्रक क्र.CG 06 GM 6088 का चालक अशोक कुमार, ट्रक क्र CG 04 J 0895 का चालक निर्मल दीप और ट्रक क्र. CG 04 J 6656 का चालक बसंतदास मानिकपुरी के विरुद्ध अपराध धारा 283-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें