
चिकन मार्केट में जुआ खेलने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार...
बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस टीम ने कसडोल नगर में 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कसडोल बाजार चौंक (चिकन मार्केट) में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. और मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की गई. आरोपियों से गुल गोटी एवं ₹87,240 नगदी जब्त किया गया है. बता दें कि एसपी के निर्देश पर पुलिस अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
आरोपियों के नाम 01. शिव यादव पिता लाल सिंह यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मालीडीह थाना कसडोल 02. अमीर बेग पिता हुसैन बैग उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 कसडोल थाना कसडोल 03. महेंद्र साहू पिता मेला राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 कसडोल थाना कसडोल 04. अजीत कुमार पिता राम गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल 05. अनिल साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल 06. सेवक साहू सहसराम साहू उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 कसडोल थाना कसडोल 07. परदेसी श्रीवास पिता अघोरी श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नया खर्वे थाना कसडोल