शिवसेना का प्रदेश स्तर बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव, मुंगेली जिले से भी सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकता हुए शामिल....
छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगी शिवसेना : धनंजय परिहार प्रदेश प्रमुख
मुंगेली-छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अड़सुल का प्रथम आगमन हुआ उनके पहुंचते ही हजारो शिवसैनिकों ने राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। पश्चात सैकड़ों मोटरसाइकिल व करीब दो सौ कारों की रैली काफिले के साथ नगर भ्रमण किया। जगह जगह पुष्प वर्षा व पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया। रैली एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक , घड़ी चौक , जयस्तंभ चौक होते दिनदयाल उपाध्यक्ष आडोटोरियम पहुंचा जहां प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, राष्ट्रीय सचिव, राज्य प्रमुख, प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सनत पटेल , जिला महासचिव कैलाश श्रीवास समेत सभी जिलाध्यक्षो ने संबोधित किया। अड़सुल ने कहा कि अब शिवसेना पुरे देशभर में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी बहुत जल्द भ्रष्टाचार अत्याचार , शोषण के खिलाफ सभी विधानसभा में तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शिवसैनिक पुरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे।
परिहार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले 38 वर्षो से जनहितैषी मुद्दों पर संघर्षरत हैं राज्य निर्माण के लिए में हमने 10 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा किए भोपाल , दिल्ली में प्रदर्शन किए तब जाकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य के रूप में मिला है। लेकिन आज देखा जाए तो वास्तव में छत्तीसगढ़ वासियों को उनका हक सही मायने में नहीं मिला है। इसे दिलाने शिवसैनिक चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर , कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडेय, महासचिव रेशम जांगड़े, सुनील झा, वही मुंगेली जिला से जिलाध्यक्ष सनत पटेल, जिला महासचिव कैलाश श्रीवास,जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर डड़सेना, त्रिभुवन यादव (पप्पू) , सेवक चन्द्राकर, भागवत साहू,धनंजय टण्डन,ईन्द्र यादव, संतोष दाऊ, लोरमी नगर अध्यक्ष सुनील साहू, मिथलेश शर्मा, उमेश दिवाकर, शुभम केशरवानी,अनिल साहू, भरत साहू,नानु साहू,जयप्रकाश ध्रुव, शैलेन्द्र शर्मा,राजेश चन्द्रा, रामलाल पटेल,संगम श्रीवास, शाहिल श्रीवास समेत सभी शिवसैनिक शामिल हुए।
अन्य सम्बंधित खबरें