news-details

महासमुंद : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही

महासमुंद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चखना सेंटर पर अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर आबकारी एक्ट 36(सी) की कार्यवाही की गयी है. जिनसे डिस्पोजल व कुछ मात्रा में शराब भी जप्त किया गया है.

इनपर हुई कार्यवाही.

शेखर भोई पिता स्व. रूपचंद उम्र 30 साल साकिन शंकर नगर महामसुन्द

खुबचंद देवांगन पिता स्व. जगदीश उम्र 57 साल साकिन वार्ड नं. 16 पुराना रावण भाठा महासमुन्द

नरोत्त म साहू पिता दुलकराम साहू उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 14 शंकर नगर महासमुन्द

सुल्तान खान पिता समशेर उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द

बलराम निर्मलकर पिता लखन उम्र 39 साल साकिन बेमचा महासमुंद

मोहन निषाद पिता पुनऊ उम 39 साल साकिन तुमाडबरी महासमुन्द

भुनेश्वर भोई पिता बालक राम उम्र 31 साल साकिन पदरडीह बसना

राजेश महिलांग पिता पतिराम उम्र 35 साल साकिन बुंदेली थाना तेन्दुकोना

संतराम साहू पिता ठाकुर राम उम्र 57 साल साकिन भुरकोनी थाना तेन्दुकोना