news-details

बसना : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में वार्षिकोत्सव एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में वार्षिकोत्सव एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुकमणी सुभाष पटेल , अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना थे। अध्यक्षता प्राचार्य निमंकर पटेल ने की व विशिष्ट अतिथि देवकुमारी फूलचंद पटेल ,जनपद सदस्य, लक्ष्मीन स्यामसुंदर सारथी सरपंच दुर्गापाली,दयानिधि पटेल पूर्व अध्यक्ष विद्यालय समिति,लोकनाथ नायक, समाज सेवी, केशव चौधरी, पूर्व सरपंच बेहेरापाली, शंकर लहरे पत्रकार, अजय जायसवाल प्राचार्य रोहिना, उस्ताद अली शिक्षक मौजूद थे।

अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा किअच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देता है, हमें समाज को शिक्षित व संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिय। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करता है।शानदार आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ।गीत के बीच-बीच में अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओ का सम्मान किया। विद्यालय में पिछले वर्ष प्रथम आने वाले 12वीं कु.वंदना पटेल,11 वीं लीलाधर उरांव,10 वीं बबिता पटेल, 9 वीं अमित कुमार को मेडल प्रदान किया गया। विद्यालय में शिक्षा दान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं रामप्रसाद यादव,अंगद कुमार अजगर,भुनेश्वर चौधरी, रजनी पटेल ,और लोकनाथ नायक समाज सेवी,केशव चौधरी समाजसेवी को साल -श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस वर्ष का बेस्ट स्टूडेंड ऑफ द ईयर राहुल राव को मिला।

दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो छात्र-छात्राओं को चार समूहों सत्यम,शिवम,सुंदरम,मधुरम में बांटकर ,उनके मध्य हुआ था,उसके सामुहिक खेल व व्यक्तिगत खेलों का पुरस्कार भी मंच से प्रदान किया गया।सामुहिक खेल में कबड्ड़ी, खो-खो व व्यक्तिगत खेलों में गोल फेंक,तवा फेंक, दौड, ऊंची कूद,लंबीकुद शामिल था।सास्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी,ओड़िया,छतीसगढ़ी लोकगीत पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दुर्गापाली,कापूडीह,आंवलाचक्का,बिरसिंगपाली,लोहरीनदीपा,टीपा,बेहरापाली,साजापाली, छिररापाली व अन्य गॉव के पालकगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम देखकर मन्त्रमुग्ध हो गए।कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक राजेश पंडा, जयदेव साहू, पुनितलाल चौधरी, एकता शर्मा, व केदार पटेल, रजनी राठिया,गनु पटेल,शशिभूषण पटेल का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सीता सिंह व शिवप्रसाद पटेल ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें