news-details

सारंगढ़ की नन्ही बेटियो ने पुरी मे ओडि़सी नृत्य में किया शानदार प्रदर्शन, महज 8 से 10 साल की बच्चियो ने किया प्रर्दशन

10 अगस्त को उड़ीसा के पुरी में सम्पन्न हुआ 11वी राज्यस्तरीय ओडिसी नृत्य

महज 8 से 10 साल की बच्चियो ने किया प्रर्दशन, जमकर वाहवाही लूटी नन्ही बच्चियो नें

साल भर से नृत्य गुरू दिनेश पलाई के सानिध्य में सीखे ओडिय़ा नृत्य

सारंगढ़

सारंगढ़ के नन्ही बच्चियो ने उड़ीसा के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी में 11वी राज्यस्तरीय ओडि़सी नृत्य समारोह मेंं शानदार प्रदर्शन कर जमकर वाहवाही बटोरी। नन्ही बच्चियो के साथ उनके पालक भी इस आयोजन के लिये 600 किलोमीटर की यात्रा कर सुबह श्री जगन्नाथ पुरी पहुंचे और शाम हो ही नृत्य का प्रदर्शन पूरे उत्साह के साथ किया। कुल 9 बच्चियो की इस उड़ीसा समूह नृत्य में अपने कला का प्रदर्शन करते हुए नन्ही परियो ने ना सिर्फ तालिया जमकर बटोरी बल्कि आने वाले कल के लिये सारंगढ़ की उभरती प्रतिभा के रूप में अपना संदेश भी दे दिया है।

क्लास 2 से क्लास 6 पढऩे वाली नन्ही बच्चियो ने सालभर पूर्व सारंगढ़ में ब्रजराजनगर के रहने वाले ओडिय़ा नृत्य के प्रशिक्षक दिनेश पलाई से ओडिय़ा नृत्य की बारकिया सीखी। सप्ताह में दो दिन सारंगढ़ आकर श्री दिनेश पलाई ने ना सिर्फ इन नन्ही बच्चियो को उड़ीया नृत्य की बारिक कला को सिखाया बल्कि उनमे इस नृत्य के प्रति रूचि भी पैदा किया। जिसका असर यह हुआ कि उड़ीया भाषा नही जानने वाले ये बच्चिया उड़ीया नृत्य की भावभंगिमा के साथ उनकी बारिकिया में भी परांगत हो गये। साल भर तक उड़ीया नृत्य का अभ्यास करने और बारिक कला को सीखने के बाद अब बारी थी नन्ही प्रतिभाओ के परीक्षा की। जिसके तहत नन्ही प्रतिभाओ को पहली बार उड़ीया नृत्य को स्टेज में परफार्म करना था और यह काम करने के लिये उनको मौका मिला उड़ीसा की प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी शहर में। सारंगढ़ से बाई रोड़ उड़ीसा के बरगढ़ जाकर रेल मार्ग से श्री जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर निकले और सुबह 9 बजे वहा पहुंच गये जहा होटल मे थोड़ी देर बार रेस्ट लेने के बाद नन्ही परियो ने दोपहर से ही तैयार होना शुरू किया और शाम को पहली बार स्टेज में अपनी उड़ीया नृत्य की कला का ना सिर्फ बेहतरीन प्रर्दशन किया बल्कि उपस्थित विशेषज्ञो का वाहवाही भी जीत लिया। मंच के सामने 2000 की भीड़ और उड़ीसा राज्य की चकाचौंध मंच पर जरा सा भी नही घबराती हुई नन्ही परियो ने जिस अनुशासन और लय के साथ अपना पहला स्टेज शो किया उसका उत्साह देखकर हर कोई बोल रहा था कि नही ये इनका पहला स्टेज शो नही है। उड़ीसा नृत्य मे परांगत हो चुकी इन नन्ही परियो से उम्मीद सारंगढ़ अंचल को बहुत है आने वाले समय में एकल उड़ीया नृत्य और अन्य आयोजना में भी भाग लेने के लिये भिलाई से न्यौता प्राप्त हो चुका इन प्रतिभाओ को अभी बहुत दूर तक का सफर करके सारंगढ़ अंचल का नाम भी रोशन करना है।
   


कौन कौन शामिल रहे इस टीम में
सारंगढ़ की इस टीम में कु. अनन्या केशरवानी पुत्री श्री अनुराग केशरवानी श्रीमती सारिका केशरवानी, कु. संस्कृति केशरवानी पुत्री श्री अमितेश केशरवानी श्रीमती शालिनी केशरवानी,कु. अलव्या सुल्तानिया पुत्री श्री घनश्याम सुल्तानिया श्रीमती आकृति सुल्तानिया, कु. दृष्टि केशरवानी पुत्री श्री अनुभव केशरवानी श्रीमती सुरभि केशरवानी, कु. मुस्कान केशरवानी पुत्री श्री संतोष केशरवानी श्रीमती कविता केशरवानी, कु. आन्या केशरवानी पुत्री श्री राजकुमारकेशरवानी श्रीमती सरिता केशरवानी, कु. शिप्रा नंदे पुत्री श्री संजय नंदे श्रीमती राजलक्ष्मी नंदे, कु.अक्षिता केशरवानी
पुत्री श्री आलोक केशरवानी श्रीमती नीलम केशरवानी,कु. अन्वेशा केशरवानी पुत्री श्री सचिन केशरवानी श्रीमती राखी केशरवानी शामिल रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें