news-details

रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट आमंत्रण कप प्रतियोगिता का महाकुंभ आज से

4 लाख प्रथम पुरूस्कार एवं एक लाख तीस हजार द्वितीय एवं मैन आफ दि सीरिज हीरो मोटरसायकल

लोरमी नगर के हाईस्कुल के मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्यस्तरीय रात्रिकालिन आमंत्रण कप का आयोजन क्रिकेट का महाकुंभ आज प्रारंभ होगा। चार लाख प्रथम पुरूस्कार एवं एक लाख तीस हजार द्वितीय एवं मैन आफ दि सीरिज हीरो मोटरसायकल प्रदान किया जायेगा। आयोजन को लेकर आमंत्रण कप के सदस्य जुटे हुए है। आयोजन का शुभारंभ में मुख्य अतिथि राहुल देव कलेक्टर मुॅगेली, अध्यक्षता हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली, विशिष्ट अतिथि चंद्रमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक मुॅगेली के द्वारा किया जायेगा।

प्रथम पुरूस्कार चार लाख एक हजार रूपये एवं कप सागर सिंह बैस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली, द्वितीय पुरूस्कार एक लाख तीस हजार रुपये एवं कप हेमेन्द्र गिरी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली, मैन आफ द सीरिज हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकल एवं कप शीलु स्वप्निल साहू जिला पंचायत सदस्य मुॅगेली, लाईट व्यवस्था एवं डीजी के लिए अंकिता रवि शुक्ला एवं नगर पंचायत परिवार के द्वारा, टेन्ट व्यवस्था अल्ताफ अली के स्मृति में असगर अली, साउण्ड एवं लाईट व्यवस्था पंकज निर्मलकर, कैमरा व्यवस्था स्व. रूखमणी देवी व स्व परसराम ध्रुव की स्मृति में ओमप्रकाश ध्रुव, बेरिकेट्स व्यवस्था मायारानी सिंह, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर के द्वारा, आरेंज कैप 11 हजार रुपये एवं कप नरेन्द्र खत्री, परपल कैप 11 हजार रुपये एवं कप स्व. जुगनुराम बघेल की स्मृति में थानु बघेल के द्वारा, फायनल मैन आफ द मैच 51 सौ रुपये एवं कप कुर्मी श्रवण कश्यप पैजनिया, प्रथम ईनाम की ट्राफी महेश मोटर्स के प्रोपा मुकेश कश्यप एवं गुरूनानक ज्वेलर्स के प्रोपा अनिल, नवीन सलुजा के द्वारा, द्वितीय ट्राफी को देवेन्द्र पात्रे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवा मण्डल के द्वारा प्रदान किया जायेगा.

बेस्ट कीपर 51 सौ रुपये स्व राजेश पप्पु यादव की स्मृति में पप्पु आटो पार्टस, बेस्ट फील्डर 51 सौ रुपये स्व राजेश साहू के स्मृति में रामप्रकाश साहू, बेस्ट अनुशासित टीम 51 सौ रुपये एवं कप पाठक मोटर्स प्रोपा अभिषेक पाठक, आकर्षक खिलाड़ी 51 सौ रुपये एवं कप स्व. तरूण डड़सेना की स्मृति में शरद डडसेना, सर्वाधिक कैच 51 सौ रुपये एवं सोहन डडसेना वार्ड क्रमांक 15 पार्षद, बेस्ट युवा दर्शक 31 सौ रुपये एवं कप नीतेश पाठक अध्यक्ष शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी, बेस्ट सीनियर दर्शक 31 सौ रुपये एवं कप गजेन्द्र कश्यप, प्रत्येक मैच का मैन आफ द मैच चांदी के नोट, शतक 31 सौ रुपये, अर्द्धशतक, हैट्रिक विकेट, हैट्रिक छक्का एवं चैका पर 11-11 सौ रुपये, हैट्रिक चैका 5 सौ रुपये अमित गौरव ज्वेलर्स रिंकु कटेलिहा के द्वारा वही साथ में अन्य ईनाम प्रत्येक मैच में मेन आफ द मैच के साथ ब्लुटूथ नेक बैंड विकास मोबाईल के प्रोपा विकास आकाश सलूजा द्वारा, बाउण्ड्री के बाहर दर्शकों को कैच लेने पर माॅ दुर्गा रेडिमेड एवं मुकेश मोदी के द्वारा टी शर्ट प्रदान किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक थानुराम बघेल, जितेन्द्र पाठक, देवी जायसवाल, सलमान अली, योगेश मौर्य, राहुल दुबे, समीर पाठक, मोनु जायसवाल, नागेश गुप्ता, अमन त्रिपाठी, शशांक वैष्णव, अतुल शर्मा, मोनु यादव, आकाश सलुजा, आशिष शर्मा, पप्पु यादव, मनोज शर्मा (चंदु) मुजिब खान, अनीष शर्मा, सोनु ठाकुर, दीपक नामदेव, यश कश्यप, नीरज वैष्णव, वीरू यादव, कमलेश नामदेव आदि लगे हुए है।




अन्य सम्बंधित खबरें