news-details

भूकंप से तबाही, 11 लोगों की मौत,300 से ज्यादा घायल

भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात 10.20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।करीब 30 सेकंड तक लोगों ने झटकों को महसूस किया।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 थी।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था. पाकिस्तान से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर सामने आ रही है। अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 180 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. अफगानिस्तान में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है. देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

 


पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस

पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था, जो पाकिस्तान से 180 किलोमीटर दूर था।पाकिस्तान में भूकंप से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 180 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।






अन्य सम्बंधित खबरें