news-details

बिजली विभाग की लापरवाही से बकरी चराने गए ग्रामीण की मौत

बिलासपुर। जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है। खुले ट्रांसफार्मर, झूलते नंगे तार से आए दिन हादसे एवं मौत की घटना के बाद भी विद्युत विभाग कुंभकर्ण की नींद में है। वहीँ बकरी चराने गए व्यक्ति की बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन भी अपनी जेब गरम करने से बाज नहीं आये।

 

 


दरअसल मंगलवार को देवरी खुर्द के बूटा पारा का 60 वर्षीय ग्रामीण शालिकराम निषाद बकरी चराने खेत गया हुआ था। खुले में पड़े बिजली के तार पर पैर पढ़ते ही करंट से वह घायल हो गया, परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र लेकर गए मौके पर मौत होने से वाकिफ समुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने उसे मृत्यु होने के बाद भी महादेव हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया। जहाँ अस्पताल प्रबंधन ने रकम एठने के बाद उसे मृत घोषित कर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से उसका पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में विद्युत विभाग की लापरवाही के साथ सामुदायिक केंद्र देवरीखुर्द एवं निजी हॉस्पिटल की सांठगांठ साफ नजर आ रहा है।






अन्य सम्बंधित खबरें