news-details

खाली प्लाट पर पानी जमा होने से तेजी से पनपेंगे डेंगू के लार्वा, बंसुला डीपा में बढ़ा खतरा

10सितंबर,बंसुला(बसना)।बसना नगर में मानसून ने पहली बार मेहरबानी दिखाते हुए झमाझम बारिश कराई इससे साफ सफाई को नजरअंदाज करने वालों को सबक भी मिला नालियों और गटर का कचरा बहका सड़कों पर आया और लोगों के घरों में भी घुसा बरसाती पानी,अभी भी जागने का समय है कि अब आदत नहीं बदली तो पूरी बरसात बाकी है सड़क गलियों घरों का बरसाती पानी नाली के माध्यम से आगे बढ़ते अगर किसी जगह पर दूषित पानी अवरुद्ध हो जाए तो वह स्थिति परेशानी का सबब लेकर नया समस्या पैदा कर देती है.  अपशिष्ट गंदा पानी जाम होकर महामारी बीमारी का रुप ले लेती है तथा इससे संक्रमित मरीज की इजाफा होने के साथ उनकी मानसिक दशा में अवसाद व्यग्रता के लक्षण आना लाजिमी है. जिससे अन्य लोगों के खतरे को बढ़ा देता है जो उनके लिए जानलेवा हो जाता है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच जाता है

दुर्ग-भिलाई में डेंगू से 41 मौतें हो चुकी है इसके बावजूद बसना के लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. आलम ऐसा है कि जागरूकता होने के उपरांत भी हर तीसरे घर में जमा हुआ पानी देखने को मिल जाता है जिसमें कई दिनों से जमा पानी और मच्छरों के लार्वा देखने को मिल जा रहा है. अरेकेल जाने के मार्ग बंसुला  डीपा की आबादी की मानीटरिंग करें तो कई घरों के कूलरों, गड्ढो में पानी अभी भी जमा है जिसके कारण डेंगू के पनपने और डेंगू के संभावित मरीज देखने की संभावना प्रबल हो जा रही है बसना जनपद पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों का कचरा पानी नाली के द्वारा बंसुला डीपा के पत्रकार श्री नंदलाल मिश्रा निवास के सामने खाली प्लाट पर जाकर रुक कर तालाब का रूप ले रही है. जिसका निकासी का मार्ग पर कॉलोनीजर्स द्वारा निर्मित सीसी सड़क सड़क का ढाल बनाकर रोक दिया गया है. जिसे 5000 से 10000 जनसंख्या के घरों में निकलने वाले गंदा पानी खाली प्लाट पर आकर थम गई है. 

इस रुके हुए कीचड़ युक्त पानी से उठने वाले बदबू और भभक बंसुला डीपा वासियों के साथ में जहर घोल रही है जिस पर समस्या अब तक किसी जनप्रतिनिधि समाजसेवी लोगों का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है. बंसुला ग्राम का कई वार्ड के लोगों पर ,प्लाट रुके हुए अपशिष्ट पानी में डेंगू के लार्वा बन रहे हैं. और धीरे-धीरे बंसुला डीपा की घनी आबादी को अपनी चपेट में लेने आतुर है आए दिन बुखार के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है डेंगू का लार्वा बीमारी फैलाने को रहा है तैयार डेंगू के ढेर पर खड़ा है बंसुला ग्राम का डिपापारा.





अन्य सम्बंधित खबरें