
बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम में अब 5 डायलिसिस मशीन की सुविधा वातानुकूलित कक्ष के साथ उपलब्ध
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अब एडवांस यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग प्रत्येक शुक्रवार को किडनी एवं पथरी से रिलेटेड सभी मरीजों का रायपुर के प्रख्यात युरोसर्जन द्वारा ऑपरेशन एवं इलाज उपलब्ध है.
एडवांस डायलिसिस यूनिट जिसमें वातानुकुलित कमरे,पांच एडवांस डायलिसिस मशीन एवं 15 वर्षों से अनुभवी टेक्नीशियन एवं रायपुर के प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रवि धर तथा बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम के मेडिसिन विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में प्रतिदिन निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल में एक नया विभाग शुरू किया है जिसमें किडनी एवं मूत्र रोग से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा. पांच विश्वस्तरीय डायलिसिस मशीन वातानुकूलित डायलिसिस कक्ष जिसमें बहुत अच्छे माहौल में मरीज का डायलिसिस किया जाएगा और साथ ही साथ मरीज के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी.
वैसे तो हमारे क्षेत्र में कई जगह डायलिसिस मशीन हैं पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में पांच डायलिसिस मशीनों द्वारा मरीजों की डायलिसिस होगी,जिसमें कम समय में अधिक से अधिक मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा और एक मशीन जो मरीज को हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी या अन्य, पॉजिटिव केस जिसे बोलते हैं ,उनके लिए भी सुरक्षित कक्ष एवं अलग मशीन के साथ प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.