news-details

CG : भालू और बाघ की खाल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ वन विभाग के एंटी पोचिंग टीम ने उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के सीमा से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के गांवों में छापेमारी की है। छापेमारी में बाघ की खाल, चार जिंदा मोर तथा बड़ी मात्रा में तेंदुआ, भालू, मोर के अवशेष बरामद किए हैं। इसके अलावा विभाग ने शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार भरमार बंदूक, तीर-कमान, जाली, बरामद भी किए हैं।

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के वन अमला ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दोनों राज्य के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नियमित शिकार में जुड़े 6 अन्य आरोपी की पहचान कर टीम ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है। शिकारियों के पास शिकार के अवजार भी जब्त किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें