news-details

CG : युवती की जबरदस्ती शादी... पति कभी बोलता है बहन, कभी आंटी...

छत्तीसगढ़ के कांकेर से युवती की जबर्दस्ती शादी कराए जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल युवती की दो बार शादी और एक बार सगाई हो चुकी है। युवती अपने दूसरे पति की प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी, जिसके बाद उसने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। वहीं, अब युवती का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तान्या शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि सर में तरुणा शर्मा सर मुझे बचा लीजिए। मैं पढ़ना चाहती हूं। लेकिन मेरे घर वालो में मेरी शादी जबरदस्ती एक 40 साल के पागल लड़के के साथ करा दी है, जो मेरे साथ मारपीट physically mentally sexuality टॉर्चर कर रहे हैं। मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की सर में जीना चाहती हूं। मेरा यह मैसेज आप तक पहुंचेगा तब तक शायद मैं जिंदगी की जंग हार जाऊंगी। 95xxxxxxxx यह मेरे फ्रेंड के नंबर है उम्मीद है मदद करेगा मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तान्या का ट्वीट वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और सखी सेंटर ने तत्परता दिखाते हुए उसका रेस्क्यू किया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद ये पता चला कि युवती पहले ही शादीशुदा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने ये पाया गया कि तान्या का असली नाम तरूणा है और वह पहले ही सुरेंद्र सांखला नाम के शख्स से प्रेम विवाह कर चुकी है।

पूछताछ के दौरान तरूणा ने बताया ​कि राजस्थान के बालेसर जिले के एक गांव के रहने वाली है और उसका गांव के ही सुरेंद्र सांखला नाम के शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बचपन से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। एक दिन दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन ये बात तरूणा के पिता को नागवार गुजरी और वो तरूणा को लेकर बालेसर आ गए। इसके महीनेभर बाद तान्या की शादी कांकेर अंतागढ़ के रहने वाले जितेंद्र जोशी से करा दी।हालांकि यहां लड़की के पहली शादी की बात छुपाए रखी गई।

युवती ने आरोप लगाया कि पिछले 5 महीने से उसे राजस्थान-गुजरात आदि में अलग-अलग शहरों में कैद करके रखा। अब 1 मई को अंतागढ़ में उसकी शादी करा दी गई। युवती ने किसी से मोबाइल मांगकर अपने पहले पति सुरेंद्र को tweet करके प्रताड़ना की बात बताई थी। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। युवती ने भी बताया कि इन सब के बीच उसके पिता ने एक और युवक से उसकी सगाई करा दी थी, लेकिन वो अपराधी निकला और उसने शादी तोड़ दी।

वहीं, 11 जून को अंतागढ़ निवासी जितेंद्र जोशी सखी सेंटर पहुंचा, वो तान्या को अपने साथ ले जाना चाहता था। लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसने दूसरे पति को अपनी लव मैरिज के बारे में बताया, तो वो कभी उसे बहन बोलने लगा, तो कभी आंटी। वहीं, युवती के पहले प्यार सुरेंद्र सांखला ने कहा कि तरुणा उसका पहला प्यार है। वो बचपन से साथ खेले-बढ़े हुए। दोनों ने लीगल शादी की है।

वहीं, जितेंद्र जोशी का कहना है कि तरुणा उसे ब्लैकमेल करती थी। एक बार उसने कांच की चूड़ियां तक खा ली थीं। इसके डर से उसने पत्नी को बहन मांनते हुए राखी बंधवा ली थी। हालांकि जितेंद्र ने कहा कि उसे फंसाया गया है। उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। अगर वो पहले बता देती, तो ये शादी ही नहीं होती। सखी वन स्टाप सेंटर की प्रभारी प्रीति तिवारी ने कहा कि अंतागढ़ पुलिस ने युवती को यहां पहुंचाया है।




अन्य सम्बंधित खबरें