
बाबा बिसासहे कुल कोलता समाज आंचलिक सभा पिथौरा का संपन्न हुआ सपत ग्रहण
रविवार को कुल कार्यकारिणी सभा संभाग रायपुर के निर्देशानुसार आंचलिक शाखा सभा पिथौरा का कल गुरु तेग बहादुर सिंह धर्मशाला पिथौरा सर्व प्रथम अधिष्ठात्री देवी मां रणेश्वर रामचंडी देवी की पूजा अर्चना हेमंत प्रधान ने किया पश्चात मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया तथा पूर्व आंचलिक शाखा सभा पिथौरा के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त आंचलिक शाखा सभा के पदाधिकारियों को पिछले पांच वर्ष के आय व्यय का विवरण देकर कार्यभार हस्तांतरण किया गया पश्चात सभी मुख्य अतिथि का श्रीफल एवं वस्त्र से स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में योगेश कुमार बढ़ाई कोषाध्यक्ष आंचलिक सभा पिथौरा को एक आदमी एक वृक्ष सुनहरा हो भविष्य स्लोगन के दीवाल लेखन हेतु आदेश होने के लिए सभी लोगो ने बधाई दिए और कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में स्व.अतुल प्रधान प्रादेशिक कोषाध्यक्ष को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा षडानन भोई आंचलिक अध्यक्ष पिथौरा ने किया।
इस कार्यक्रम में हरिचरण प्रधान संरक्षक कुल कार्यकारिणी सभा रायपुर,गिरधारी साहू अध्यक्ष कुल कार्यकारिणी सभा रायपुर, मथामणि बढ़ाई महामंत्री कुल कार्यकारिणी सभा रायपुर, मुरली प्रधान उपाध्यक्ष कुल कार्यकारिणी सभा रायपुर, रंकमणि प्रधान सह सचिव कुल कार्यकारिणी सभा रायपुर, नंदलाल प्रधान मुख्य अंकेक्षण, किशोर भोई सदस्य, श्रीमती रश्मि साहू महिला सदस्य, राजेश प्रधान अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर,प्रदीप साहू अध्यक्ष आंचलिक सभा सरायपाली, भूपेंद्र भोई सचिव आंचलिक सभा सरायपाली, राधेश्याम साहू सचिव आंचलिक सभा बसना, पूर्व आंचलिक सभा के पदाधिकारी अश्विनी विशाल, स्वेतंबर प्रधान, वृषभानु साहू,एवं वर्तमान आंचलिक पदाधिकारी षडानन भोई, नरोत्तम साहू, योगेश बढ़ाई, गजेंद्र प्रधान, लक्ष्मीनारायण भोई एवं समस्त सभापति एवं समस्त जाति भाई उपस्थित रहे।