news-details

मिडिल स्कूल अरेकेल में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाया गया

02 अक्टूबर को पू.मा.शाला अरेकेल में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित तथा पूजा अर्चना एवं शिक्षक हीराधर साव द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम भजन को गाकर सुनाया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीराम साहू ने महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री के जीवन परिचय एवम उनसे जुड़े विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डाला। शिक्षक हीराधर साव ने कहा कि हर इंसान को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए ताकि उनका नाम आदर्श एवम गर्व के साथ सभी ले। साथ ही साथ उन्होंने नशा एवम नशा से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया एवं कहा कि आज हमें शपथ लेना चाहिये कि हम कभी भी नशा पान नही करेंगें। शिक्षिका विनीता तांडी ने इस अवसर पर देश को आजाद करने में इन महापुरुषों के योगदान के बारे में बताया । 

इस अवसर पर 6वी के छात्र शिवम नंदे ने एक भजन एवम छात्र भावेश ने ढोलक में साथ दिया । अंत मे शाला प्रांगण की साफ सफाई भी किया गया ।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण छात्र -छात्राएं ,बाल कैबिनेट के सदस्य गण ,अशोक भोई उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें