news-details

महासमुंद : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने स्थानांतरित

महासमुंद : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद का कार्यालय तहसील परिसर मेन रोड महासमुंद से अब बी.टी.आई. रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, जे.के. सीमेंट के बाजू गली में स्थानांतरित हो गया है। अब उक्त पते पर ही पत्र व्यवहार करने का आग्रह किया गया है। कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07723-223115 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।


अन्य सम्बंधित खबरें