news-details

खल्लारी : जहर सेवन करने से मौत

सिर्री फिगेंश्वर (गरीयाबंद) निवासी नंदकुमार यादव पिता गांध्रीराम उम्र 35 साल की जहर सेवन करने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, 1 नवम्बर को नंदकुमार यादव ने जहर सेवन कर लिया. तबियत बिगड़ने पर उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से असल नंबरी मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें