news-details

वन्यप्राणी अवैध शिकार प्रकरण के फरार 3 आरोपी शिकंजे में

गरियाबंद : जिले मे वन विभाग द्वारा इन दिनों वन एवं वन्यप्रणी की सुरक्षा के साथ जंगल में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर सघन कार्यवाही शुरू किया गया है। जिसमे सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदती सीतानदी टायगर रिजर्व,  वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में कार्यवाही को लेकर वन अमले पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी के शिकार करने वाले फरारी काट रहे आरोपी को सायबर सेल धमतरी की मदद से मोबाईल ट्रेस से पकड़ा गया।
पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 48/04 दिनांक 25 अक्तूबर 2023 वन्यप्राणी सांभर अवैध शिकार प्रकरण के फरार आरोपी रतीराम पिता प्रतापसिंग मंडावी जाति गोड उम्र तकरीबन 44 वर्ष जो कि ग्राम करलाझर का निवासी है जिसे ग्राम – पेन्ड्रा (बाजाघाटी) से 11 जनवरी को पकड़ा गया । हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय दक्षिण उदंती मैनपुर लाया गया पूछताछ के बाद 12 जनवरी 2024 को ग्राम करलाझर उसके निवास ले जाया गया जहां घर से 01 नग बंदुक, कोटरी सांभर सिंग,भालु दांत बरामद किया गया एवं  अन्य दो फरार आरोपी जिनमे दशरथ पिता तितरु उम्र 25 वर्ष एवं सुकराम पिता बिजातू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करलाझर को भी गांव में ही धरदबोचा गया।


विवेचना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी वनपाल,
सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करताझर के द्वारा तीनो आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत् गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती मैनपुर, डोमार सिंह साहू वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती, देव नारायण सोनी वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती, धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी, टकेश्वर देवांगन, मनोज कुमार ध्रुव, अनुप जांगड़े, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, नीलकंठ ध्रुव, चुरामन घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।





अन्य सम्बंधित खबरें