news-details

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे और प्रेशर हॉर्न के उपयोग करने पर होगी कार्यवाही

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के प्रकरण क्रमांक में पारित आदेश के अनुपालन में आयुक्त बिलासपुर संभाग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए निर्देश के अनुक्रम में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण)नियम, 2000 के अनुसार रात बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे/प्रेशर हॉर्न के उपयोग करने के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल का गठन किया है। गठित दल अपने-अपने अनुविभाग अंतर्गत सतत निगरानी रखते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।



जिला स्तरीय गठित दल में अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय मोबा.नं.94256-49105, आयुक्त नगर पालिक निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी मोबा.नं.75872-02092, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा मोबा.नं.94791-93201, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त मोबा.नं.94790-10235 एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू मोबा.नं. 96850-95091 को शामिल किया गया है।

इसी तरह तहसील रायगढ़ में तहसीलदार लोमश कुमार मिरी मोबा.नं.62682-46629 एवं थाना प्रभारी रामकिंकर यादव मोबा.नं.75873-95584, तहसील खरसिया में तहसीलदार शिवकुमार डनसेना मोबा.नं.99812-47521 एवं थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी मोबा.नं.70001-59080, तहसील धरमजयगढ़ में तहसीलदार भोज कुमार डहरिया मोबा नं.62673-23260 एवं थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी मोबा.नं.99936-51885, तहसील छाल में तहसीलदार महेन्द्र कुमार लहरे मोबा.नं.97559-93954 एवं थाना प्रभारी विजय चेलक मोबा.नंबर 75870-93501, तहसील कापू में तहसीलदार उज्जवल पाण्डेय मोबा.नं.97556-02917 एवं थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम मोबा.नं.94242-95593, तहसील घरघोड़ा में तहसीलदार विकास जिंदल मोबा.नं.70009-47541 एवं थाना प्रभारी शरद चन्द्रा मोबा.नं.83195-30620, तहसील तमनार में तहसीलदार शिवनंदन साकेत मोबा.नं.93032-03077 एवं थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर मोबा.नं.84350-00013, तहसील लैलूंगा में तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा मोबा.नं.79873-00466 एवं थाना प्रभारी मोहन लाल भारद्वाज मोबा.नं.73895-75109, तहसील मुकडेगा में तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा मोबा.नं.79873-00466 एवं थाना प्रभारी मोहन लाल भारद्वाज मोबा.नं.73895-75109 तथा तहसील पुसौर में तहसीलदार शिवम पाण्डेय मोबा.नं.87706-97391 तथा थाना प्रभारी सीताराम धु्रव मोबा.नं.79745-25500 को शामिल किया गया है।






अन्य सम्बंधित खबरें