
बसना : सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
बसना : 14 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर बसना में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का षोडशोपचार के साथ पूजन अर्चन कर हवन संपन्न किया गया । तत्पश्चात नव प्रवेशी शिशुओं का पट्टी पूजन कर विद्यारंभ संस्कार किया गया । मानव जीवन में 16 संस्कार होते हैं, जिसमें से एक संस्कार विद्यारंभ संस्कार है।
मानव जीवन में शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारों का विशेष महत्व होता है । अतः सरस्वती शिशु मंदिर योजना पूरी कोशिश करती है कि शिशु का पूर्ण विकास हो, विद्यारंभ संस्कार 153 शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया।
किशोर भारती, कन्या भारती के यजमानी में सहसचिव रमेश कर ने विधि विधान से पूजा संपन्न करवाए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी रामचंद्र अग्रवाल, सौम्यरंजन कानूनगो, रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव, जितेंद्र अग्रवाल, धनेश्वर साहू, आनंदराम मदनानी, सुभाष शर्मा, संतराम भारद्वाज, सुपुष्पलता साव, ललिता रात्रे, सपना अग्रवाल, प्राचार्य नंदू राम निर्मलकर, उप प्राचार्य धनुर्जय साहू, प्रधानाचार्य भरोस राम साव, समस्त आचार्य बंधु भगिनियों, भैया बहनों एवं अभिभावक बंधुओ का विशेष सहयोग रहा।