news-details

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांगो को लेकर फिर हुए लामबंद,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों मे कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी विगत कई सालों से चली आ रही मांग को लेकर ज्ञापन रैली के माध्यम से कलेक्टर जिला गरियाबंद के द्वारा राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौपा गया, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक गरियाबंद से प्रदीप वर्मा ने बताया कि हम कोई नई मांग नही कर रहे, हमारी मांगे वही हैं जो पूर्ववर्ती सरकारों से हम करते आये है केंद्र के समाचार महंगाई भत्ता पूर्व के लंबित महंगाई भत्ता का एरियस, वेतन भी विसंगति, पिंगवा कमेटी का रिपोर्ट, सातवें वेतनमान के एरियस की अंतिम किश्त का भुगतान आदि हमारी मांग पूर्ववर्ती सरकारो से लेकर आज तक लंबित है मांगो को लेकर पहले भी , कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय आवाहन पर जिला गरियाबंद एवं पूरे प्रांत स्तर से हड़ताल करते आए हैं लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने हमारी उन मांगों को पूरा नहीं किया जिसका खामियाजा वर्तमान विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, पूर्ववर्ती सरकार को सत्ता से हटना पड़ा, वर्तमान चुनाव में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पुरा होने की गारंटी में कर्मचारी अधिकारी हित को ध्यान में रखकर हमारी सभी प्रमुख मांगों को शामिल किया है जिसके परिणाम स्वरूप राज्य मे आज वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है इस सरकार को बनाने में एवं सत्ता परिवर्तन मे कर्मचारी अधिकारियों की सहभागिता से इंकार नही किया जा सकता है वर्तमान सरकार का गठन हुए सत्ता मे आये लगभग 100 दिन होने को आये लेकिन राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित मे कोई फैसला नही लेने से मोदी के गारंटी के फेल होने की संभावना से आहत है .



आज सरकार के 100 दिवस पूर्ण होने की स्थिति के बाद भी कर्मचारी हित पर उचित कार्यवाही नहीं होने से सरकार बनाने वाले इन समस्या कर्मचारियों अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है, प्रांतीय आह्वान पर ज्ञापन रैली द्वारा जिला कलेक्टर गरियाबंद को मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपने गरियाबंद जिला भर के समस्त कर्मचारी अधिकारी सयुक्त जिला कार्यालय मे उपस्थित होकर नारों की गूंज के साथ ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सोपने वालो मे प्रमुख रूप से गरियाबंद मुख्यालय मे राजपत्रित अधिकारी संघ आर के तलवरे महासचिव अधिकारी कर्मचारी फेड्रेशन महासचिव बसंत त्रिवेदी, श्री एम आर खान मिश्रीलाल तारक खलखो सर कोषालय संजय महादिक कुबेर मेश्राम जिला अध्यक्ष लिपिक संघ पन्ना लाल देववंशी सुदामा ठाकुर मनोज खरे बसन्त मिश्रा मुकेश साहू मैनपुर के के कृसानु जी चन्द्रहास श्रीवास माधुरी यादव सुनीता साहू उमा सोनटेके मेडम स्वास्थ विभाग सरिता सहारे डॉ हरीश चौहान गिरधर गजभिये अनूप महाड़िक ललित साहू तेजेश शर्मा कृष्ण बया ल न शर्मा छन्नू लाल तारक नीलाम्बर पटेल महेश पटेल सुनील यादव प्रशांत मानिकपुरी ललित साहू इंजीनियर पटेल जी रजनी जेकम मनीषा ध्रुव पंकज पाटिल उमाशंकर साहू विश्राम सिंह मांडवी सुरेश कुमार यादव सुरेश कुमार यादव संतोष साहू भगवान चंद्राकर डोरेश मेहरा






अन्य सम्बंधित खबरें