news-details

नवविवाहित जोड़े को मतदान करने के लिये स्वीप के यूथ आइकॉन ने किया विशेष आग्रह

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर मतदान करने के लिये मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया।लोकसभा चुनाव 2024 में जिला में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये यूथ आइकान डिम्पल डड़सेना ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक परिधान में मतदान देकर सभी को मतदान के महापर्व में भाग लेने के लिये प्रेरित किया. इसी अवसर पर ग्राम बंसुला डीपा के विक्की एवं डॉली नवविवाहित दम्पति के घर पहुंचकर उन्हें एवं परिवार के अन्य सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये विशेष रुप से आव्हान किया और कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निवासी होने के नाते मतदान करना हम सबका सबसे बड़ा कर्तव्य है , यह सामाजिक पहल न केवल लोकतंत्र की महत्वपूर्ण गवेषणा है, बल्कि यह लोकतंत्र की सुन्दरता का शानदार उदाहरण है। 

युवा आइकॉन की इस उत्साहजनक पहल ने नागरिकों में चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता को बढ़ावा दिया है और उन्हें मतदान के महत्व को समझाने में मदद की है। इस प्रकार के उपायों से हमारा समाज गांवों से लेकर शहरों तक सभी को समाहित करता है कि लोकतंत्र की महत्वपूर्ण स्थापना हर नागरिक के लिए जिम्मेदारी है और हमें इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी देनी चाहिए। साथ ही वहां उपस्थित मेहमानों ने भी मतदान करने के लिए शपथ ली और मतदान जरुर करने की बात कही।




अन्य सम्बंधित खबरें