news-details

महासमुंद : अश्लील फोटो भेजकर दी वायरल करने की धमकी, मामला दर्ज

महासमुंद जिले के पटेवा थाने में एक महिला ने अश्लील फोटो वायरल करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. घटना 26 जून 2024 रात करीब 10:40 बजे की है. जब महिला के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी दी गई. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक तथा खगेन्द्र चंद्राकर निवासी थाना पिथौरा के विरुद्ध अपराध धारा 506-IPC, 509 (ख)-IPC, 67-INF, 67(A)-INF पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें