news-details

खेतो में दिख रही अनोखी छटा...बारिश की दस्तक के साथ खेती किसानी में जुटे किसान

 बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही अब किस पूरी तरह से खेती किसानी में जुड़ गए हैं। पिछले कुछ समय से बिलासपुर सहित आसपास हो रही अच्छी बारिश की वजह से खेतों में पानी की दस्तक हो चुकी है, यही वजह है कि अब जुताई के बाद किसान खेतों में बीज लगाने का काम प्रारंभ कर रहे हैं, क्योंकि इस बार मानसून खेती के अनुरूप आ रहा है। इस बार किसानों को अच्छी फसल इसे प्राप्त होगी इसके अलावा मौजूदा समय में हर खेत में लबालब पानी यह दर्शा रहे हैं कि आने वाले समय में किसान अब पूरी तरह से खेतों में जुड़ जाएंगे।


गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में किस हर वर्ष स्थान की बंपर पैदावार करते हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है। ऐसे में मौजूदा समय में जिस तरह से खेतों में पानी के साथ धान की बुवाई को लेकर नजारा देखा जा रहा है इससे यह उम्मीद की जाए कि इस बार खेतों में फसल काफी बेहतर होगी वहीं किसान भी मानते हैं कि इस बार उन्हें अच्छी फसल प्राप्त होगी।






अन्य सम्बंधित खबरें