जोबी महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह संपन्न
“नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव, पाठ्य चयन और मूल्यांकन प्रणाली के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी”.
जोबी, रायगढ़ः- शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में सोमवार 05 अगस्त 2024 को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, विभागों, शैक्षणिक सुविधाओं और एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस जैसी सहगामी गतिविधियों से परिचित कराया गया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत से हुआ। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्री छेदू राम राठिया एवम विधायक प्रतिनिधि श्री रामदयाल राठिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही विशिष्ठ अतिथिगणों में विद्यमान सोसाइटी प्रबंधक श्री रामाधार गवेल एवम हायर सेकेण्डरी शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्री संतोष देवागंन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, मुख्य प्रावधान और नवीन अनुसंधान प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न कोर्सेज जैसे डीएससी, डीएसई, जीई, एईसी, वीएसी और एसईसी के बारे में जानकारी दी। बढ़ते क्रम में, सहायक प्राध्यापक श्री वासुदेव प्रसाद पटेल ने जेनेरिक इलेक्टिव और वैल्यू एडिशन कोर्स समूहों की व्याख्या की। ताकि, विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार करियर विकल्प चुन सकें। हालिया बदलावों में क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रम, सतत आंतरिक मूल्यांकन और अंत सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। समारोह के अंत में, सहायक प्राध्यापक श्री सुरेन्द्र पाल दर्शन और श्री योगेंद्र कुमार राठिया ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस सत्र में विद्यार्थियों को उनकी शंकाओं का समाधान मिला और वे महाविद्यालय की विभिन्न प्रक्रियाओं एवम सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सके।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में निकटस्थ ग्रामीण अंचलों से आए विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य लिपिक पी.एल. अनंत, प्रयोगशाला तकनीशियन पी.एस. सिदार एवम एल.आर. लास्कर, अतिथि व्याख्याता राम नारायण जांगड़े और कर्मचारी महेश सिंह सिदार का सहयोग सराहनीय रहा।