news-details

महासमुंद : पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट

महासमुंद के पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

वार्ड नंबर 25 कुम्हार पारा महासमुंद निवासी प्रतीक साहू ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप महासमुंद में काम करता है. 20 नवम्बर को सुबह करीब 8 बजे वह पेट्रोल पंप में था. उसी समय सैफ उल्ला खान अपने मोटर सायकल से आया और पानी भरने गया, तो नल में पानी नहीं आ रहा था, तब प्रतीक इसारा करके सैफ उल्ला खान को बताया की नल में पानी नहीं आ रहा है खराब हो गया है. इतने में सैफ उल्ला, प्रतीक के पास आकर अश्लील गाली देने लगा.

प्रतीक ड्यूटी छुटने के बाद अपने घर चला गया. फिर सैफ उल्ला खान प्रतीक को फोन कर तुमसे बात करना है पेट्रोल पंप पहुँच कहा. प्रतीक अपने मोटर सायकल से पेट्रोल पंप आ रहा था, दोपहर लगभग 12:20 बजे पुलिस पेट्रोल पंप पहुँचने वाला ही था. तभी वहीं पर सैफ उल्ला खान अपने हाथ में डंडा लेकर खडा हुआ था, जो प्रतीक को देखकर जान से मारने की नियत से प्रतीक के गर्दन के पास जोर से मारा, जिससे प्रतीक मोटर सायकल से नीचे रोड पर गिर गया, गिरने के बाद भी हाथ मुक्का, लात, घूंसों से मारपीट करने लगा, मारपीट से प्रतीक को चोट लगी है. घटना को कौशल चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर व अन्य पेट्रोल पंप के कर्मचारी आकर बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी सैफ उल्ला खान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें