news-details

टेक्नोलॉजी के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं होंगी कम

सड़क मंत्रालय जल्द ही एक ऐसा सिस्टम अपनाने जा रहा है जो ना सिर्फ देशभर की सड़क दुर्घटनाओं की ताज़ा जानकारी रखेगा बल्कि ये अनुमान भी लगाएगा कि किन रास्तों पर सड़क दुर्घटनाएं ज़्यादा होने जा रही हैं और कैसे इनसे बचा जा सकता है. सड़क परिवहन मंत्रालय इंटीग्रेटेड एक्सिडेंट डाटा मैनेजमेंट सिस्टम को पूरे देश में लागू करने जा रहा है.

ये प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक की मदद से किया जा रहा है और इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी कर दिया गया है. इस सिस्टम में हर जांच अधिकारी के पास एक ऐप होगा, जो दुर्घटना की ताज़ा तस्वीर और बाकी जानकारियां सिस्टम में अपलोड कर देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सड़क दुर्घटना से हर साल ढेड़ लाख लोगों की मौत होती है और अब सरकार को उम्मीद है कि बेहतर डाटा और टेक्नोलॉजी इस आंकड़े को कम करने में मदद करेंगे.





अन्य सम्बंधित खबरें